Bihar local passenger trains will change numbers from July 1st.: बिहार नरकटियागंज से चलने वाली लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन के नंबर पर बदलाव कर दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार कुल 7 ट्रेन ऐसे है जिनके रेगुलर नंबर बदल कर दूसरा नंबर प्लेट दे दिया गया है. आगामी 1 जुलाई से ये सभी ट्रेन अपने नए नंबर से परिचालन होगा. उन सभी ट्रेन की सूचि निचे दी गई है.

मालूम हो की बिहार नरकटियागंज जंक्शन से मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, रक्सौल तथा गौनाहा रेलखंड को जाने वाली करीब 7 ट्रेन अब नए नंबर से चलाये जायेंगे. पहले इन सभी ट्रेन के नंबर के आगे 0 लगा हुआ था. लेकिन अब उस 0 को हटा कर नंबर के शुरुआत में नए नंबर स्थापित किये गए है. यात्रियों को 1 जुलाई से नए नंबर से उस ट्रेन की जानकारी मिल पायेगी. अगर वो पुराने नंबर से ट्रेन को ढूढ़ने चलेंगे तो उन्हें परेशानी उठानी पर सकती है.

निचे दिए गए है सभी ट्रेन के लिस्ट जिनके नंबर में बदलाव हुआ है:

Old Train NumberNew Train Number
0520975235
0521075236
0555555583
0555655584

कुछ और ट्रेन के लिस्ट निचे दिए गए है:

पुरानी गाड़ी संख्यानई गाड़ी संख्या
0554155585
0554255586
0558755587
0558855588
0525763341
0525863342
0525963309
0526063338

1 जुलाई के बाद यात्रा करने वाले यात्री को एक बार इस लिस्ट को जरुर देखना चाहिए.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...