Patna Metro Update : बिहार की राजधानी पटना के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है. दरअसल पटना में मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो के एक रूट में सुरंग बनाने का काम अब जल्द ही ख़त्म कर लिया जायेगा. मेट्रो संचालन के लिए पटना विश्वविद्यालय से मोइनुल हक स्टेडियम के बीच कई महीने पहले सुरंग बनाने का शुरू किया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है की यह सुरंग का काम मई के आखिरी तक समाप्त कर लिया जायेगा.
अब पटना मेट्रो को शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे है. क्योकि एक और निर्माण कार्य समाप्ति की कगार पर खड़ा है. जैसे ही मोइनुल हक स्टेडियम तक वाला अंडर ग्राउंड सुरंग का काम पूरा होगा उसके ठीक बाद आगे का काम में तेजी लाइ जाएगी. बता दे की मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय वाला रूट पटना मेट्रो कॉरिडोर 2 का एक हिस्सा है. यह कॉरिडोर 2 पटना जंक्शन से न्यू ISBT तक चलेगी. पटना मेट्रो का यह ब्लू लाइन के नाम से जाना जायेगा.
पटना मेट्रो का ब्लू लाइन में कुल 12 स्टेशन होंगे. इसमें 7 स्टेशन अंडर ग्राउंड सुरंग से होते हुए जाएगी. वहीँ 5 स्टेशन एलिवेटेड होगी जो ऊपर से गुजरेगी. अंडर ग्राउंड स्टेशन में पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पी एम सी एच अस्पताल, पटना विज्ञान महाविद्यालय, और मोइनुल हक स्टेडियम आता है वहीं एलिवेटेड में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो मील, और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं.
बिहार के बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर एक और दो दोनों का काम तेज गति से चल रहा है. यह पूरा प्रोजेक्ट कई फेज में बंटा हुआ है. जैसे ही मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय वाला सुरंग का काम ख़त्म होगा वैसे ही अगले फेज के लिए पटना विश्वविद्यालय होते हुए पीएमसीएच (Patna Medical College & Hospital) , फिर यहाँ से गांधी मैदान तक वाला सुरंग का शुरू कर दिया जायेगा. यह सुरंग करीब ढाई किमी लंबी है.