रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए नई नवेली ट्रेन वंदे भारत ट्रेन को नए मार्गों पर चलाने की योजना बनाई है. अभी कुछ दिन पहले ही एक शानदार वन्दे भारत ट्रेन बिहार के जयनगर से दिल्ली के लिए की घोषणा की गई है. अब इस कड़ी में कुल 19 वन्दे भारत ट्रेन का नाम और जुड़ गया है. इसके तहत तहत झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई महत्वपूर्ण रूटों पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन जल्द शुरू किया जाने की सहमती मिल रही है.
मालूम हो की बिहार के गया से टाटानगर के लिए भी एक वन्दे भारत की घोषणा की जा चुकी है. यह ट्रेन बिहार के गया से टाटानगर, धनबाद और हावड़ा रूट पर चलेगी.
इसके लिए सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई है. रेल पटरी , बिजली और रेलवे स्टेशन का सर्वे करवाया जा रहा है. अभी इधर के रूट पर रांची से टाटानगर होते हुए हावड़ा के लिए एक वन्दे भारत ट्रेन का परचालन शुरू है.
मिली जानकारी के अनुसार नए ट्रेन के लिस्ट में कुल चार राज्यों को वन्दे भारत से जोड़ा जायेगा. जिसमे बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा शामिल है. इन सभी राज्यों में कुल 19 नए वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दे दी गई है.
इन चारों राज्यों के सभी रेल रूट पर पटरी और रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. हालाँकि अभी किसी भी वन्दे भारत ट्रेन के समय सारणी और रूट तय नहीं किये गए है.
जानकारी हो की वन्दे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन की रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटे होती है. यह ट्रेन पुराने ट्रेन की तुलना में काफी आधुनिक है. पूरी ट्रेन AC होती है. पहले इसे छोटी दुरी के लिए शुरू किया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे इस वन्दे भारत ट्रेन को लम्बे दुरी के लिए तैयार किया जा रहा है.