हावड़ा- इंदौर समर स्पेशल ट्रेन : रेल की यात्रा के वक्त सभी क्लास के यात्रियों को उचित सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना रेलवे का दायित्व है. प्रत्येक वर्ष गर्मी छुट्टी के कारण मई और जून के महीने में भीड़ बढ़ जाती है. इस वर्ष भी ऐसा ही हुआ है. ट्रेन यात्रियों से खचाखच भड़ी हुई रहती है. इसी के के समाधान के लिए रेलवे विशेष ट्रेन चला रही है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की बिहार के गया होते हुए एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन हावड़ा से इंदौर और इंदौर से हावड़ा की यात्रा करेगी. यह ट्रेन उज्जैन-बीना-मैहर-माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया-कोडरमा-पारसनाथ-गोमो-धनबाद-आसनसोल के रास्ते चलेगी.

कुछ और ऐसी ट्रेन को समर स्पेशल के रूप में चलाई गई है. उन सभी की सूचि निचे दी गई है:

हावड़ा- इंदौर स्पेशल Train

गाड़ी का नामगाड़ी संख्यास्टेशनटाइमिंग
हावड़ा-इंदौर स्पेशल09336हावड़ा17.40 बजे
धनबाद22.10 बजे
गोमो22.45 बजे
पारसनाथ23.03 बजे
कोडरमा23.50 बजे
इंदौर00.50 बजे

इस नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सहूलत मिलेगी और उन्हें अपने संबंधित गंतव्यों तक सही समय पर पहुंचने का मौका मिलेगा. रेलवे ने इस प्रयास के माध्यम से यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है. हावड़ा-इंदौर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को एक और आसान और सुरक्षित यात्रा का मौका मिलेगा. इससे रेलवे यातायात में सुधार होगा और लोगों का यात्रा करने का अनुभव भी बेहतर होगा।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...