अक्सर लोग बाहर से अपने घर दिवाली – छठ पूजा और होली जैसे त्योहारों में आते है. दिवाली – छठ पूजा और होली जैसे त्योहारों को बिहार राज्य में खूब धूम धाम से मनाया जाता है. इसलिए ये सब पर्व – त्योहारों के सीजन के समय में बिहार आने वाले सभी ट्रेनों में अधिकतर भीर बढ़ जाती है. वही ट्रेनों में भीर बढ़ जाने से लोगों को बहुत पहले से सीट भी खाली नहीं मिलती है. जिससे लोगों को अपने घर आने में काफी सारे दिक्कत का सामना करके अपने घर आना परता है. मगर इसी बीच भारतीय रेलवे ने दिवाली – छठ पूजा त्योहारों से पहले अन्य राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिसमे लोगों को सीट भी उपलब्ध मिल पाती है और सफ़र भी आसानी से पूरी हो जा रही है.

बिहार से अधिकतर लोग हैदराबाद और सिकंदराबाद में रहकर काम किया करते है. मगर यह सभी लोग दिवाली – छठ पूजा के सीजन में अपने घर बिहार आना चाहते है मगर उनको सीट नहीं मिल रही है. तो उनके लिए आज का खबर बहुत काम की खबर है. क्योकिं दिवाली – छठ पूजा त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे हैदराबाद,सिकंदराबाद से बिहार के पटना ,दानापुर और रक्सौल आने और बिहार के पटना, दानापुर और रक्सौल से हैदराबाद और सिकंदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए कुल 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसमे यात्रियों को सीट भी प्रयाप्त मात्रा में खली मिलेंगे. जिससे यात्री आसानी से सीट पर बैठकर दिवाली – छठ पूजा को मनाने के लिए अपने घर बिहार आ सकते है.

दिवाली – छठ पूजा के सीजन में हैदराबाद, सिकंदराबाद से बिहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन की लिस्ट

दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07420
सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07007
सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07021
सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07256
सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07647
सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07005
सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07419
हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07051
हैदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07255
दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07022
रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07008
दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07648
पटना सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 03253
रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07052

इसके आलावा दिवाली – छठ पूजा के सीजन में और भी 8 स्पेशल ट्रेन को दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जा रही है. जबकि बिहार में भी एक स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से चलाई जा रही है. जो बिहार के राजेंद्रनगर-गया और राजगीर-तिलैया के बीच चली है. जिसकी ट्रेन संख्या 03313 है. इस स्पेशल ट्रेन को 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सप्ताह में रविवार और बुधवार के दिन को छोड़कर बाकि 5 दिन इस स्पेशल ट्रेन को राजेंद्रनगर से राजगीर-तिलैया के बीच चलाई जाएगी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...