मिथिलांचल को दिल्ली से जोड़ने के लिए एक हाई स्पीड ट्रेन का एलान कर दिया गया है. यह हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत है. नई घोषणा के तहत यह नई वन्दे भारत हाई स्पीड ट्रेन मिथिलांचल के जयनगर से दरभंगा , समस्तीपुर होते हुए देश की राजधानी दिल्ली जाएगी. आइये जानते है यह वन्दे भारत ट्रेन कब से चलेगी और क्या होगी इसकी रूट.
पिछले कई महीने से मिथिलांचल के लोगो को एक वन्दे भारत ट्रेन की डिमांड थी. वो डिमांड अब पूरा कर दिया गया है. क्योकि अब जयनगर से दिल्ली के लिए वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन की शुरुआत जल्दी ही कर दी जाएगी. हालाँकि अभी तक पहली ट्रेन चलने की तारीख और रूट तय नहीं किये गये है. लेकिन समस्तीपुर रेल मंडल के तरफ से इस दिशा में कदम उठा लिया गया है.
बता दें की यह वन्दे भारत ट्रेन जयनगर से खुलेगी और उत्तर बिहार होते हुए फिर उत्तर प्रदेश के लखनऊ कानुपर होंते हुए दिल्ली जाएगी. जानकारी के अनुसार आने वाले करीब 5 से 6 महीने में इस हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन की शुरुआत कर दी जाएगी. जयनगर स्टेशन पर इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जयनगर स्टेशन पर इस वन्दे भारत ट्रेन के लिए मेंटेनेंस, सफाई, धुलाई वाशिंग पिट का काम भी शुरू कर दिया गया है.
जानकारी हो की यह वन्दे भारत एक हाई स्पीड ट्रेन है जो लगभग 160 km/h की रफ़्तार से रेल ट्रैक पर दौड़ती है. साल 2019 में सबसे पहले दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. तब से लेकर अभी तक लगभग पुरे देश में 50 से अधिक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कर दिया गया है. अब इस कड़ी में बिहार के जयनगर से दिल्ली के रूट में एक और वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुड़ने वाला है.