जुलाई के आगमन के साथ ही बिहार के कई जिलों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. खासकर कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, नवादा , पूर्णिया, सुपौल और नालंदा जिलों में यह बदलाव स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है.
इस महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की है. जिसका असर बिहार के इन जिलों में भी देखा जा रहा है. अब यहाँ के उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल कल के अपेक्षा आज कम कीमत पर मिल रहे हैं. आइये जानते है कुछ ऐसे जिलों के बारे में जहाँ डीजल और पेट्रोल के रेट में कमी आई है.
बिहार के कटिहार जिला में कल डीजल 93.96 रुपया प्रति लीटर मिल रहा था. वही आज 29 पैसे के गिरावट के साथ 93.67 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. किशनगंज जिले में 24 पैसे की कमी आई है. कल का भाव 94.11 रुपया था वही आज का भाव 94.11 रुपया प्रति लीटर है. मुंगेर में आज डीजल 92.24 रुपया मिल रहा है . यहाँ 22 पैसे की कमी आई है.
पेट्रोल की बात करे तो कटिहार में आज पेट्रोल 106.94 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. कल का भाव 107.25 रुपया था. आज 31 पैसे की कमी आई है. मधुबनी जिलें में 35 पैसे की गिरावट आई है. आज का भाव 106.20 रुपया चल रहा है. नालंदा में 31 पैसे की गिरावट के साथ 105.64 रुपया प्रति लीटर हो गया है.