डीजल और पेट्रोल के दामों में ऊपर-नीचे की दौड़ का सबसे महत्वपूर्ण कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का प्रभाव होता है. तेल कंपनी प्रति दिन डीजल और पेट्रोल का भाव सेट करती है. भारत एक महत्वपूर्ण तेल आयातक है और उसकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न देशों से तेल आयात किया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हुए छोटे-बड़े बदलाव भारतीय तेल बाजार को सीधे प्रभावित करते हैं और इससे उत्पादों की कीमतों में ऊपर-निचे देखने को मिलता है. आज बिहार समेत देश के कई हिस्से में डीजल और पेट्रोल सस्ता हुआ है. आइये जानते है.

बिहार के भागलपुर में डीजल का भाव आज कुल 78 पैसा सस्ता हो गया. कल भागलपुर में डीजल का रेट 93.36 रुपया प्रति लीटर था. वहीँ आज 78 पैसा घटकर 92.58 प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा कटिहार जिला में 28 पैसा कम हुआ है. यहाँ आज का भाव 93.39 रुपया प्रति लीटर है. रोहतास जिले में भी 31 पैसा कम हुआ है. यहाँ आज का भाव 93.20 प्रति लीटर है.

इसके अलावा राजधानी पटना में भी 33 पैसा प्रति लीटर डीजल का भाव कम हुआ है. आज का पटना का भाव 92.04 है. वहीँ पटना का कल का रेट 92.37 था. इसके अलावा कुछ जिलों में भाव बढे भी है. पेट्रोल में आज औरंगाबाद, भागलपुर , कटिहार और नवादा में रेट 35 पैसा , 83 पैसा, 30 पैसा और 26 पैसा क्रमशः रेट घट गया है.

देश के विभिन्न महानगर में नई दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई में डीजल और पेट्रोल के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइये जानते है देश के कुछ प्रमुख शहर के डीजल और पेट्रोल के प्राइस :

सिटीडीजल प्रति लिटरपेट्रोल प्रति लीटर
दिल्ली87.6294.72
बंगलोर85.9399.84
जयपुर90.36104.88
गुवाहाटी88.3899.67
लखनऊ87.6694.56

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...