बिहार के कुछ जिलों में डीजल और पेट्रोल सस्ते हो गए हैं. जिस जिलें में डीजल और पेट्रोल सस्ता हुआ है वहां आम जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. डीजल और पेट्रोल का सस्ता होना कई कारणों के कारण हो सकती है. जिसमे कीमतों के उतार-चढ़ाव, सरकारी नीतियों में परिवर्तन या अन्य आर्थिक कारक हो सकते है. आइये जानते है किस किस जिलें में सस्ता हुआ है.
बिहार के कटिहार में डीजल 86 पैसा सस्ता हो गया है. कटिहार में आज डीजल 93.10 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. किशनगंज में कल के मुकाबले 35 पैसा सस्ता होकर आज का डीजल का भाव 94.00 रुपया प्रति लीटर रहा. मधुबनी में 93.05 रुपया लीटर मिल रहा है. जो कल 36 पैसा महंगा था. पूर्णिया में 38 पैसा सस्ता हो गया है. पूर्णिया में आज का भाव 93.27 रुपया प्रति लीटर है.
पेट्रोल में आज बिहार के कटिहार जिलें में सबसे ज्यादा 92 पैसा कम हुआ है. आज का भाव कटिहार का 106.33 रुपया प्रति लीटर है. मुंगेर में 23 पैसा कम के साथ 105.42 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. नवादा में आज का पेट्रोल का भाव 106.07 रुपया है जो कल के मुकाबले 37 पैसा कम है. पूर्णिया में 41 पैसा कम के साथ 106.51 रुपया प्रति लीटर भाव है.
डीजल और पेट्रोल के मूल्य में कमी के कारण, बिहार के लोगों को गाड़ियों को चलाने में काफी राहत मिलेगी। इससे गाड़ियों के चालकों को भी अपने व्यापार में लाभ होगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।