जब से पटना इंटरसिटी का परिचालन बंद हुआ है तब से जयनगर, दरभंगा , समस्तीपुर के लोगो को पटना आवागमन में काफी मुश्किल हो रही थी. काफी दिनों से इस समस्तीपुर – पटना रूट पर एक ट्रेन की मांग हो रही है. अब वो मांग पूरी होती दिखाई दे रही है. जयनगर से उधना के लिए एक विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. ट्रेन के कमी के कारण कई लोग बस से जाने को मजबूर थे.
बीते दिन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जयनगर – उधना ट्रेन की परिचालन की घोषणा कर डाली है. यह ट्रेन पटना इंटरसिटी का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अब जिन यात्रियों को पटना जाना है वो बस से नहीं बल्कि ट्रेन से आराम से यात्रा कर पाएंगे.
इस वक्त गर्मी की छुट्टी चल रही है. लोग गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए कई जगह घुमने जाते है. खास कर पटना को बिहार के लोग घुमने जाते ही है. इसके लिए अब एक खास ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. आइये जानते है इस ट्रेन के स्टॉपेज और समय सारणी के बारे में :
ट्रेन का नाम: जयनगर-उधना स्पेशल
ट्रेन संख्या: 09002
समय सारणी और स्टॉपेज
जयनगर (विभागीय स्टेशन): 02.00 बजे (खुलेगी)
मधुबनी: 02.45 बजे
दरभंगा: 03.50 बजे
समस्तीपुर: 05.10 बजे
बरौनी: 06.50 बजे
मोकामा: 09.00 बजे
बख्तियारपुर: 09.35 बजे
पटना: 10.20 बजे
आरा: 11.25 बजे
बक्सर: 12.30 बजे
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: 13.40 बजे
उधना पहुंचने का समय: 29. 05.2024, 14.30 बजे
अन्य स्टॉपेज :
प्रयागराज छिवकी
सतना
कटनी
जबलपुर
इटारसी
शयनयान श्रेणी के कोच: 20