सावन के महीने में बाबाधाम की यात्रा पर जाने वाले सभी लोगो के लिए रेलवे ने एक सौगात दे दी है. पुरे बिहार से लगभग एक लाख बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाए गए है. अब बाबाधाम, देवघर , जसीडिह और सुल्तानगंज जाने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी. कई तरह की सावन स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. बिहार के दानापुर, पटना, मोकामा, घरहरा से सुल्तानगंज के लिए भी ट्रेन उपलब्ध है.

दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल, रक्सौल-देवघर एक्सप्रेस, गया-मधुपुर मेमू स्पेशल ये सभी ट्रेन सावन में देवघर जाने वाले यात्रियों को दिक्कत न हो इसलिए चलाई गई है. गोरखपुर-देवघर एक्सप्रेस विशेष रूप से उत्तर बिहार के लोगों के लिए चलाई गई है. आइये जानते है सभी ट्रेन के टाइम टेबल:

गया-मधुपुर मेमू स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 03653 और 03654)

ट्रेन नंबरमार्गप्रस्थान समयपहुँचने का समयदिनचलने की अवधि
03653गया-मधुपुरशाम 5:00 बजेरात 11:50 बजेप्रतिदिन20 अगस्त तक
03654मधुपुर-गयारात 1:00 बजेसुबह 10:25 बजेप्रतिदिन21 अगस्त तक

दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबरमार्गप्रस्थान समयपहुँचने का समयदिनचलने की अवधि
03236दानापुर-साहिबगंजसुबह 05:25 बजेदोपहर 01:15 बजेप्रत्येक रविवार28 जुलाई से 25 अगस्त
03235साहिबगंज-दानापुरदोपहर 03:15 बजेरात 11:55 बजेप्रत्येक रविवार28 जुलाई से 25 अगस्त

गोरखपुर-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन नंबरमार्गप्रस्थान समयपहुँचने का समयदिनचलने की अवधि
05028गोरखपुर-देवघररात 8:00 बजेअगले दिन दोपहर 1:15 बजेप्रतिदिन20 अगस्त तक
05027देवघर-गोरखपुरदोपहर 2:00 बजेअगले दिन देर रात 3:00 बजेप्रतिदिन21 अगस्त तक