Ambulift at Patna Airport
Ambulift at Patna Airport

पटना एयरपोर्ट पर एम्बुलिफ्ट सेवा शुरू हुई है. एम्बुलिफ्ट लिफ्ट सेवा शुरू होने से कई तरह के लोगों को अब फ्लाइट में चढ़ते या उतारते वक्त अब किसी भी तरह का दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. जो भी दिव्यांग, बीमार, और वरिष्ठ नागरिक को पहले फ्लाइट में चढ़ते और उतरते वक्त परेशानी होती थी. वो अब नहीं होगी.

अब से इन यात्रियों को एम्बुलिफ्ट सेवा के जरिये प्लेन में चढ़ाया या उतारा जायेगा. यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी। यह सुविधा पटना के यात्रियों के लिए उपलब्ध है। इसके लिए मामूली किराया देना होगा। एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि 100 रुपए का शुल्क देना होगा। यह सेवा सुगम भारत अभियान के तहत लागू की गई है। एंबुलिफ्ट एप्रन के पास रहेगा और यात्री सीधे विमान में सवार हो सकेंगे।

इस सेवा को उपलब्ध कराने के लिए यात्री को संबंधित एयरलाइंस को अलग से कहकर और 100 रुपए का शुल्क देकर यह सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का लाभ सिर्फ बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग यात्रियों को मिलेगा। इच्छुक यात्री विमानन कंपनियों से संपर्क कर टोकन ले सकते हैं।

जो यात्री व्हीलचेयर पर है, या फिर जिनको चलने-चढ़ने में दिक्कत होती है उनको यह सेवा मात्र 100 रुपया खर्च करने पर मिल जाती है. इस एम्बुलिफ्ट में एक बार में इसमें पांच यात्रियों की क्षमता होती है। जो जमीन से डायरेक्ट लिफ्ट करके सीधे प्लेन के गेट पर उतार देती है .

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...