बिहार राज्य आवास बोर्ड के तरफ से एक अहम् फैसला सामने आ रहा है. बीते दिन कैबिनेट की बैठक में पटना में बहुमंजिला आवासन योजना के तहत सरकारी जमीन पर अपार्टमेंट बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. जी हाँ दोस्तों यह कदम वैसा ही है जैसे दिल्ली और मुंबई जैसो महानगर में पहले उठाए जा चुके है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों के लिए किफायती और आरामदायक आवास प्रदान करना है.

जानकारी के अनुसार अब मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तरह पटना में भी आधुनिक और सुविधाजनक आवास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बहुमंजिली ईमारत के पहले चरण में पांच एकड़ जमीन को निजी डेवलपर्स के माध्यम से विकसित किया जाएगा. इस योजना के तहत बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में बहुमंजिला अपार्टमेंट बनाए जाएंगे.

आइये जानते है किस इलाके में कितने फ्लैट बनेंगे:

स्थानफ्लैट्स की संख्यारकबा (एकड़ में)
लोहियानगर450
हनुमाननगर950
कंकड़बाग कॉलोनी565
बहादुरपुर282
दीघा400

बता दें कीराजधानी पटना के बहादुरपुर, कंकड़बाग, लोहिया नगर, हनुमान नगर और राजीव नगर सभी जगह में बहुमंजिली ईमारत बनाया जाना है. पहले चरण में इस योजना से लगभग 750 शहरी गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...