बिहार की राजधानी पटना में युवाओ के लिए अब नए-नए मल्टीप्लेक्स खुल रहे है. आये दिन कोई न कोई खबर आती ही रहती है. इनॉक्स मल्टीप्लेक्स भी अब पटना में खुल रहा है. इसे पटना के सिटी सेंटर मॉल में खोला गया है। इनोक्स में सिनेमा देखना एक अलग ही बात होती है। यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ मनोरंजन भरी शाम बिता सकते हैं।
मल्टीप्लेक्स के मतलब होता है एक मल्टीप्लेक्स में चार सिनेमा हॉल एक ही छत के नीचे हैं। टिकट बुकिंग के लिए अनोखा तरीका है, जबकि सिनेमा के साथ-साथ कैफेटेरिया की सुविधा भी है। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनोरंजन भरी शाम बिता सकते हैं।
पटना में खुले इस सिनेमा हॉल में यानि मल्टीप्लेक्स में 3 हॉल 2D सिनेमा और 1 हॉल 3D है। इस मल्टीप्लेक्स का साउंड सिस्टम भी बाकियों से काफी बेहतर है. यहां पर पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक्स, और कैफेटेरिया क्षेत्र भी हैं।
इस मल्टीप्लेक्स में सभी सुविधा आटोमेटिक है. जैसे की टिकट बुक करने के लिए आपको एक टच स्क्रीन उपलब्ध होगा। कार्नर सीट या आप जो भी सीट चाहते है वो आप आसानी से बुक कर सकते है. मल्टीप्लेक्स में सिनेमा का अनुभव के साथ-साथ आरामदायक सुविधाएं भी हैं।