बिहार से दुसरे राज्य के तरफ जाने वाले यात्री की संख्या फिर से बढ़ गई है. जनरल डिब्बे में तो बहुत भीड़ रहती है. लोग खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर है. इसी को मद्देनजर पटना और दानापुर , बरौनी और कटिहार से कुल 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह विशेष ट्रेन विभिन्न शहर जैसे अहमदाबाद, वलसाड, उधना, साबरमती, और इंदौर के के तरफ जाएगी.
बढ़ते भीड़ के कारण यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने इन रूटों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. सभी स्पेशल ट्रेन की पूरी लिस्ट निचे दी गई है.
डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या : 09343
परिचालन अवधि: 26 सितंबर तक
दिन: प्रत्येक गुरुवार
बरौनी-उधना स्पेशल (ट्रेन नंबर: 09034)
परिचालन : 01 जनवरी 2025 तक
दिन: प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार
पटना-अहमदाबाद स्पेशल (Train number: 09494)
परिचालन अवधि: 30 जुलाई तक
दिन: प्रत्येक मंगलवार
वलसाड-दानापुर स्पेशल Train (09025)
परिचालन : 30 सितंबर तक
दिन: प्रत्येक सोमवार
पटना-अहमदाबाद स्पेशल (09494)
परिचालन अवधि: 30 जुलाई तक
दिन: प्रत्येक मंगलवार
अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल (09417)
परिचालन : 30 सितंबर तक
दिन: प्रत्येक सोमवार