भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पटना समेत कुल 10 रेलवे स्टेशनों पर अब रेल नीर पानी बोतल अनिवार्य कर दी गई है. अब से इन 10 रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की पानी की बोतल बनेगी. अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोकल ब्रांड के पानी के बोतल बेचने वाले लोग महंगे दामो पर पानी का बोतल बेचते है. ऐसे में पानी की गुणवत्ता का कोई अता पता नहीं होता है. रेल नीर का बोतल उपलब्ध नहीं होने पर यात्री को मज़बूरी में लोकल वाला पानी का बोतल इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण से यात्री को शुद्ध पानी नहीं मिल पता है. लेकिन अब बिहार के कुल 10 स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध और सुरक्षित पानी कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. यह पहल रेलवे द्वारा यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.
जिन 10 रेलवे स्टेशन पर रेल नीर उपलब्ध कराइ गई है उनके नाम निचे दिए गए है:
पटना
राजेंद्र नगर टर्मिनल
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
गया
धनबाद
हाजीपुर
मुजफ्फरपुर
बरौनी
समस्तीपुर
दरभंगा
अब से इन स्टेशनों पर रेल नीर ब्रांड की बोतलबंद पानी उपलब्ध होगी. रेल नीर की पानी शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होती है. यह सेवा यात्रियों को उचित मूल्य पर मिलेगी. लोकल ब्रांड के बोतल उन्हें बाहर की बोतलबंद पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा कुछ और ब्रांड को अनुमति की गई है. उनके नाम निचे दी गई है.
बिसलेरी
किनले
किंगफिशर प्रीमियम
किंग रॉयल
बेली
डाभ एक्वा
अदास एक्वा प्लस
जीवनधारा
नेस्टी
रेडियंस केम्प्टी
मंगलम नीर
रॉयल चैलेंज
आपको बता दें की रेलवे ने कुल 66 स्टेशनों पर 206 वाटर वेंडिंग मशीनें भी स्थापित की . अब से इन सभी स्टेशन पर यात्रियों को नल और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से भी साफ पानी पीने की सुविधा मिलेगी.