जैसे ही लग्न के सीजन का आगमन हुआ वैसे ही पटना समेत पुरे बिहार में सोना और चांदी के रेट में अचानक काफी उछाल गया है. अब धीरे-धीरे सोंना का भाव काफी बढ़ने लगा है. अभी कुछ ही दिन पहले सोना 72,000 के आसपास ट्रेड कर रहा था लेकिन अब 24 कैरेट का भाव बढ़ कर धीरे-धीरे 75,000 के पार जा चूका है. राजधानी पटना और पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में फिर से सोने की रौनक लौट आई है.
बताया जा रहा है की एक महीने पहले निवेश वाले लोगो को अच्छा मुनाफा हो रहा है. लेकिन जो लग्न के वजह से सोने के खरीदारी कर रहे है उनको थोड़े महंगा भाव में सोना और चांदी मिल रही. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में वृद्धि दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोने का आज का भाव प्रति 10 ग्राम 67,900 रुपए हो गया है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,650 रुपए चल रहा है.
कल सोने का भाव आज के तुलना में 500 रुपया कम थी. कल का रेट 24 कैरेट सोने का 75,150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. लेकिन अब इसमें 500 रुपया का इजाफा हो चूका है. 24 कैरेट के साथ – साथ 22 कैरेट सोने में भी इजाफा देखा गया है. कल 22 कैरेट सोने का भाव 67,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि आज यह बढ़कर 67,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.
सबसे सस्ता सोना 18 कैरेट की होती है तो 18 कैरेट सोने का भाव भी आज बढ़कर 57,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने के साथ चांदी में भी वो पुरानी चमक लौट आई है. कल चांदी 91,000 रुपया प्रति किलो ट्रेड कर रहा था वहीं आज चांदी के रेट 1000 रुपया प्रति किलो उछाल के साथ 92,000 रुपया प्रति किलो हो गया है.