बिहार में सड़क और एक्सप्रेसवे का विकास काफी तेजी से हो रहा है. इसी बीच पेश हुए बजट में वित्त मंत्री ने बिहार को तीन बड़ी एक्सप्रेसवे की सौगात दी डाली. बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कुल 26 हजार करोड़ रूपये का बिहार को सौगात दे दिया. बता दें की बक्सर से भागलपुर को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे की योजना में एक बड़ा अपडेट आया है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद पटना से भागलपुर का सफर केवल 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. आईये जानते है इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से कहाँ से कितनी समय में पंहुचा जा सकेगा.
बक्सर से भागलपुर: केवल चार घंटे में.
पटना से लखनऊ: पांच से छह घंटे में.
भागलपुर से लखनऊ: आठ से नौ घंटे में.
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित कई और एक्सप्रेसवे सड़क परियोजनाओं के तहत कुल 26 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से बिहार से उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों और दिल्ली-हरियाणा का सफर काफी आसान हो जाएगा. यह भी जान लें की बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे के माध्यम से बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर के सभी आसपास के गाँव को पटना आने-जाने में सहूलियत होगी.
बक्सर से भागलपुर के बीच की यात्रा का समय इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद केवल चार घंटे का रह जाएगा. वर्तमान में भागलपुर से पटना होते हुए बक्सर जाने के काफी समय लग जाता है. करीब 5 घंटे से ऊपर का समय लग जाता है. लेकिन अब पटना से लखनऊ का सफर भी मात्र 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.