बिहार और पुरे देश में मई और जून का समय परिवारों में वेकेशन की योजना बनाना आम बात हो जाती है. एक तरफ बच्चो की गर्मी की छुट्टी हो जाती है. और दूसरी तरफ यह समय लग्न का भी होता है इसी लिए बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दुसरे जगह की यात्रा करते है. यही कारण है की पिछले एक महीने से ट्रेन में अत्यधिक भीड़ देखि जा रही है.

इन सभी छुट्टियों के चलते आम ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. ट्रेन के टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ता है. ट्रेन की रिजर्वेशन की लिस्ट लम्बी हो जाती है. इस भीड़भाड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे विभाग ने कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. इस स्पेशल ट्रेन में सभी तरह के कोच लगाये गए है. जो इस प्रकार है. द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी: 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी: 05 कोच, शयनयान श्रेणी: 09 कोच, साधारण श्रेणी: 04 कोच.

हावड़ा – खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03007
यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक रविवार को शाम 18:00 बजे खुलती है.
सोमवार को 03:25 बजे बिहार की राजधानी पटना जं. पहुच जाती है.
मंगलवार को सुबह 01:00 बजे जयपुर के खातीपुरा पहुंचेगी
जहाँ-जहाँ इस ट्रेन के ठहराव है वो निचे दिए गए है.
झाझा
पटना जं.
डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जं.)
प्रयागराज
आगरा फोर्ट

गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर) – हावड़ा स्पेशल वापसी में
खातीपुरा जयपुर से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 05:30 बजे खुलेगी
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव:
बुधवार को 02:05 बजे पटना जंक्शन पहुचेगी
बुधवार को दोपहर 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...