बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन परियोजना पूर्वी भारत में तेजी से बढ़ते विकास का प्रतीक होने वाला है. राजधानी पटना से हावड़ा रूट वाराणसी – हावड़ा बुलेट ट्रेन का हिस्सा होगा. यह महत्वाकांक्षी परियोजना वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के अंतर्गत ही आएगा. यह बुलेट ट्रेन परियोजना वाराणसी, पटना, गया और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी.
बता दिन देश का सबसे पहला बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाया जायेगा. उम्मीद यही की जा रही है है मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना साल 2026 के अंतिम महीने तक चालू हो जाये. उसके बाद दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन को चलाया जायेगा. इस पर काम शुरू हो चूका है. इसी रूट को वाराणसी से हावड़ा के लिए एक्सटेंड किया गया है. जिसके रूट में बिहार की राजधानी पटना आता है.
वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन परियोजना 718 किलोमीटर लंबी होगी . यह पूरी तरह से एलिवेटेड होगी. इस रूट पर बक्सर, पटना, गया, आसनसोल, धनबाद, दुर्गापुर और हावड़ा में स्टेशन बनाए जाएंगे. कुल मिलाकर इस रूट पर 10 स्टेशन होंगे.
रूट का विवरण
वाराणसी
बक्सर
आरा
पटना
गया
धनबाद
आसनसोल
दुर्गापुर
बर्दवान
हावड़ा
यात्रा का समय और गति
यह बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलेगी . बता दिन की वाराणसी से हावड़ा पहुचने में मात्र दो घंटे का समय लगेगा. वहीँ पटना से हावड़ा पहुचने में मात्र 1 से 1.15 घंटे का समय लगेगा. इस परियोजना को 2031 तक पूरा करने की योजना है. अभी से इसको कम्पलीट होने में कुल 7 वर्ष का वक्त लगेगा.