त्योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी खरीदने का एक सुनहरा अवसर सामने आ गया है. लगातार दो दिन से सोना और चांदी में रेट में गिरावट देखी जा रही है. पटना के पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में सर्व पितृ अमावस्या के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. लगातार गिरावट होने से अभी जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे है उनको कम दामों में खरीदारी करने का मौका मिल गया है. सोना-चांदी के दामों में यह गिरावट निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी. खासकर यह गिरवट उन लोगो के लिए जी त्योहारों जैसे नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान सोने-चांदी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं.
पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार की बात करे तो यहाँ 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम पर ₹76,960 हो गई है. आज के ट्रेडिंग सेशन में यह भाव पिछले दिन की तुलना में 330 प्रति 10 ग्राम रुपया कम है. अगर हम 22 कैरेट सोना की बात करे तो यह 22 कैरेट का रेट पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में 70,550 प्रति 10 ग्राम है. इसमें भी 330 की गिरावट आई है. यह गिरावट -0.43% की है.
अगर हम सितम्बर महीने की बात करे तो 3 सितंबर 2024 की तुलना में सोने के दाम अब ज्यादा हैं. तब 24 कैरेट सोने की कीमत मात्र 72,820 प्रति 10 ग्राम की थी और 22 कैरेट सोना 66,750 पर बिक रहा था. उस समय के मुकाबले अब कीमतें बढ़ी हुई हैं. लेकिन अभी आई गिरावट ने त्योहारों से पहले खरीदारी के लिए सही मौका दिया है. सोने-चांदी की कीमतें अक्सर त्योहारों के समय बढ़ जाती हैं, 3 सितम्बर की तुलना करे तो इसमें ₹4,140 की वृद्धि हुई है. इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव 3 सितंबर को ₹66,750 था जो अब बढ़कर ₹70,550 हो गया है जिससे इसमें ₹3,800 का अंतर आया है.