दोस्तों किसी भी काम में सफलता आसानी से नही मिलती. सफलता हासिल करने के लिए आपको बहुत मेहनत और हिम्मत से काम करना पड़ेगा. तब जाकर आपको सफलता मिलेगी. आज के इस खबर में हम आपको अंकिता नागर की कहानी बता रहे है. आइये जानते है इनके बारे में…

जानकारी के अनुसार अंकिता नागर मूल रूप से इंदौर की रहने वाली है. बता दे कि अंकिता नागर सिविल जज की परीक्षा में पाचवी रैंक के साथ सफलता हासिल की है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज अंकिता इंदौर के वैष्णव कॉलेज से एल एल बी की पढाई पूरा की है.

वही आपको बता दे कि अंकिता एल एल बी की पढाई पूरा करने के बाद एल एल एम (LLM) की पढाई कर परीक्षा में सफलता हासिल की. और इसके बाद ही उन्होंने सिविल जज की परीक्षा की तैयारी शुरू की.और पहले दो प्रयासों के बाद तीसरी प्रयास में पाचवीं रैंक के साथ जज बन गई.