पुरे देश में महिला की शिक्षा में पहले से काफी विकास हुआ है. फ़िलहाल महिला देश के सभी क्षेत्र में जॉब कर रही है. वही आपको हम बता देश का सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी की परीक्षा को मन जाता है. जिसे पास करना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के भोपाल के कस्तूरबा नगर की रहने वाली आईएएस सृष्टि देशमुख के बारे में बताने जा रहे है.
जो साल 2018 की यूपीएससी की परीक्षा के पहले ही प्रयास में पुरे ऑल इंडिया में 5वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनी है. हालाकिं इन्होने अपनी 12वीं कक्षा की पढाई CBSE बोर्ड से की जिसमे उन्होंने 93.2% नंबर लाई थी. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए रोज़ाना 6-7 घंटे पढ़ाई की थी. जिसके चलते UPSC में उनको टोटल मार्क्स 1068 आये थे जिसमे UPSC के मेन्स में 895 और इंटरव्यू में 173 मार्क्स आये थे.
आईएएस सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के कस्तूरबानगर में हुई थी. उनके पिता का नाम जयंत देशमुख है. जो पेशे से एक इंजीनियर हैं. वही उनकी माँ एक प्राइवेट स्कूल के टीचर हैं. सृष्टि ने अपनी शादी अप्रैल 2022 में IAS अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा से की है. आपको हम बता दे की इन दोनों का पहला मिलन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) मसूरी में हुए थे.
उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लगभग 2 साल से डेट किया और उसके बाद वह शादी के बंधन में बंधे है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की आईएएस सृष्टि देशमुख ‘द आंसर राइटिंग मैनुअल’ नमक किताब भी लिख चुकी है. जो बिलकुल UPSC मेन्स के लिए फिट है. इस बुक में उन्होंने UPSC एग्जाम लिखने का तरीका और तैयारी की रणनीति के बारे में बताई है. इसके अलावा इस बुक में उन्होंने फ्लो चार्ट्स के साथ अपने नोट्स को भी ऐड किए हैं.