पिछले एक महीने से भीषण गर्मी के बाद बिहार के लोगो के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. पटना मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 मई से बिहार के अधिकांश जिलों खासकर उत्तर पूर्वी जगहों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है. इन इलाकों में सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि तेज हवाओ के साथ आंधी और तूफान भी आ सकती है.

पटना स्थित मौसम जानकारी केंद्र ने रिपोर्ट जारी कर बताया है की पश्चिम बंगाल के खाड़ी के कुछ तूफानी गतिविधि देखने को मिली है. जिसके कारण नमी वाली हवा बंगाल की खाड़ी से उत्तर पूर्वी बिहार के तरफ से प्रवेश कर सकती है. यही कारण है की बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.

बंगाल के खाड़ी से नमी युक्त हवा के कारण ही बीते दिन बिहार के अधिकांश जिलों के तापमान में कमी देखि गई. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन कई क्षेत्रों में तापमान 5 डिग्री कम दर्ज की गई है. कुछ जगहों पर तो टेम्परेचर 40 डिग्री से निचे आ गया है. बिहार के शेखपुरा में सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री दर्ज दिया गया. आइये जानते है कुछ प्रमुख जिलों के तापमान और बारिश की सम्भावना के बारे में.

ये रहे पुरे लिस्ट:

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)बारिश की संभावना (5 मार्च को)
पटना412660
गया402350
भागलपुर392270
मुजफ्फरपुर402465
बांका382555

इस तरह बिहार के मौसम में आने वाले बदलाव लोगों के लिए काफी अच्छा महसूस होंगे। बारिश का आगमन और तापमान में गिरावट लोगों को राहत दिलाएगा और मौसम का आनंद उठाने का मौका देगा. लेकिन कुछ जिलों में अभी भी हीट वेव का अलर्ट बना हुआ है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...