Buxar- Dumraon Bypass Road: Rs 102 Crore: बिहार के बक्सर जिले 102 करोड़ रूपये के लगत से एक महत्वपूर्ण बाईपास रोड बनने जा रहा है. बक्सर के को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए यह खास योजना बनाई गई है। इसीलिए सरकार ने कुल 5.3किलोमीटर लंबे बाईपास रोड का निर्माण 102 करोड़ रुपए में हो रहा है। कार्य एजेंसी किसानों से 39 एकड़ जमीन खरीद रही है। बाईपास रोड का निर्माण नागरिकों की आबादी से दूर होगा। बक्सर में भी बाईपास रोड का निर्माण होगा।

यह योजना बक्सर के शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की योजना है। इसीलिए एक बाईपास रोड का निर्माण हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार यह योजना के लिए 102 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कार्य एजेंसी ने 39 एकड़ जमीन खरीदने का प्रस्ताव किया है।

भोजपुर कदीम और डुमरांव मौजा की जमीन अधिग्रहण किया जा चूका है। बाकी मौजों की जमीन के मामले लंबित हैं जिसे जल्द ही पूरा कर लेने का निर्देश जारी कर दिया गया है। मौजूदा हालत यह है की विभागीय मंत्रालय ने 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। बाईपास रोड की कुल लंबाई 5.300 किलोमीटर होगी।

यह बाईपास बनकट और पुरैना मौजा की जमीन चकबंदी से जुड़ी है। इसमें रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी होगा। कई छोटे-बड़े पुल और पुलिया बनाए जाएंगे। बक्सर शहर में भी बाईपास रोड का निर्माण होगा। यह योजना कार्यान्वित की जाएगी। राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा कार्य संचालित किया जाएगा. किसानों को मुआवज़ा दिया जाएगा। यह योजना नगर के लोगों के लाभकारी होगी।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...