बिहार के यात्रियों के लिए देवघर यानि बाबाधाम जाने के लिए एक और स्पेशल ट्रेन का एलान कर दिया गया है. सावन के महीने में  किऊल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में बिहार के लोग बाबाधाम जाने के लिए सुल्तानगंज और देवघर की यात्रा करते है. बढती भी के कारण अब एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अब बाबाधाम के जसीडिह जाना और भी आसान हो गया है.

बिहार के दानापुर – पटना से एक विशेष ट्रेन चलाई गई है. यह स्पेशल ट्रेन किउल से जसीडिह के बीच चलाई जाएगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह बताया की यह स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी. यह एक साप्ताहिक ट्रेन होगी. यह त्रियन सोमवार और मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन दानापुर से सोमवार को चलेगी और जसीडिह से मंगलवार को चलेगी.

गाड़ी संख्या 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सोमवार को चलेगी. वहीँ डाउन रूट की ट्रेन गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सिर्फ मंगलवार को चलेगी. इन विशेष ट्रेनों के चलने से बिहार के कोने कोने से यात्री सुविधापूर्वक बाबाधाम की यात्रा कर सकते है.

आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल:

तारीख: 29 जुलाई से 19 अगस्त तक
दिन: प्रत्येक सोमवार
टाइम: शाम 07:45 बजे, आसनसोल से
स्टॉपेज: चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर, पटना जंक्शन
जसीडिह में समय: रात 09:16 बजे

गाड़ी संख्या 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल:
30 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार
दानापुर से खुलने का समय: सुबह 03:15 बजे
बाबाधाम के लिए जसीडिह का समय : सुबह 07:50 बजे