बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर 21 करोड़ रुपये की लागत से बड़ी सुधार योजनाओं को लागू किया जा रहा है. आपको बता दे की लगभग 6 सालों से अटके पड़े सासाराम रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम अब फिर से शुरू कर दिया गया है. इसमें कई सुविधा यात्री को मुहैया कराइ जाएगी. इस सासाराम स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन मिलने वाला है. जिसमें एस्केलेटर जैसी सुविधाएँ भी शामिल होंगी जिससे यात्रियों को सीढ़ियों की झंझट से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर कई और सुविधाओं का विस्तार होगा . सभी यात्री सुरक्षा में सुधार होगा साथ ही बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर महैया कराने के माध्यम से स्टेशन पूरी तरह से आधुनिक हो जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर पिछले छह वर्षों से एस्केलेटर का काम रुका हुआ था. रुके हुए एस्केलेटर के कार्य को अब तेजी से पूरा किया जा रहा है. यह अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है. जब से यह एस्केलेटर का काम शुरू हुआ है तब से इस परियोजना के दौरान कई बार विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ा हिया. लेकिन अब सभी समस्याओं का हल निकाल लिया गया है . सासाराम स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों को जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा मिलने वाली है.

यह कार्य अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है. आपको बता दें की अमृत भारत योजना के तहत देश में कुल 300 जिलों के 550 रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए योजना चलाई जा रही है. इसके लिए कुल 41 हजार करोड़ रूपये की बड़ी राशी स्वीकृत की गई है. इसी कड़ी में बिहार के कई स्टेशन समेत सासाराम को भी चमकाया जा रहा ही. जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार, सुरक्षा में सुधार, और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस योजना के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन के साथ-साथ डेहरी और बिक्रमगंज रेलवे स्टेशनों पर भी सुधार कार्यों की योजना बनाई गई है.