बिहार में मानसून के समाप्त हो जाने के बाद भी बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. बीते एक सप्ताह से फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो चूका है. राज्य के कई जिलों में पिछले एक दो दिनों में बारिश हुई है. मौसम विभाग का मानना है की बारिश का दौड़ अभी जारी रहेगी. कई जिलों में रुक रुक कर बारिश होगी. जानिए की आगे के लिए क्या कहा है मौसम विभाग ने. तो बता दें की IMD ने कहा है की बिहार में कुल 8 जिलो में बारिश के आसार बन रहे है. पिछले कई दिनों से राज्य के कई हिस्सों में अभी भी बादल छाए हुए है. कई जगह वर्षा हुई है और कई जगह वर्षा होने की संभावना है. अगर बारिश होती है तो न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी. गर्मी का असर अब लगभग समाप्त हो चुका है.
मौसम विभाग के मौसम रिपोर्ट के अनुसार बिहार के जिन 8 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट है उनमें राजधानी पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेगूसराय, और सहरसा शामिल हैं. अगले 48 घंटों में बिहार में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आर्द्रता का स्तर 74% तक बना रहेगा. हालांकि गर्मी से राहत जरूर मिल चुकी है और तापमान में गिरावट के कारण मौसम सामान्य बना रहेगा.
बिहार में मानसून समाप्त हो चुका है. इस वर्ष पुरे बिहार में मानसून में कम बारिश हुई. रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 40% कम बारिश हुई है. बिहार के विभिन्न जिलों में स्थानीय मौसमी बदलावों के कारण वर्षा का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बारिश राज्य में मौसम के बदलाव का संकेत है.