बिहार में अब गर्मी तो बिलकुल ख़त्म हो चुकी है लेकिन बारिश का दौड़ ख़त्म नहीं हुई है. क्योकि रह रह कर बारिश कई जिलों में हुई है. आपको बता दें की पटना स्थित मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे है. अनुमान यह लगाया जा रहा है की बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश का यह सिलसिला कई जिलों में पिछले दिनों से ही बना हुआ है. जैसे जैसे महिना आगे बढ़ा है लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
बिहार के जिन 14 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, उनमें राजधानी पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, समस्तीपुर और मधुबनी शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में तेज बारिश के साथ हल्की-फुल्की बिजली गिरने की भी संभावना है. इन सभी जिलों में हवा की गति बारिश के वक्त 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
बिहार के कई जिलों में बारिश होने से मौजूदा तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रिकॉर्ड किये गए तापमान एक मुताबिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वर्तमान में हवा की गति लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. हालांकि गर्मी का मौसम समाप्त हो चुका है, लेकिन बारिश के इस दौर ने वातावरण को ताजगी से भर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश ने तापमान में कमी लाई है .