रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में अब पुरे भारत में चाहोमुखी विकास होने लगा है. धीरे धीरे सभी राज्यों में सोलर पॉवर प्लांट की तैयारी चल रही है. मालूम हो की देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क गुजरात के Khavda में अडानी समूह द्वारा बनाया जा रहा है. अब बिहार भी इस रिन्यूएबल एनर्जी के प्रगति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है.
बिहार के खगड़िया जिला में सूबे का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट बनाने का ऐलान कर दिया गया है. यह सोलर पॉवर प्लांट खगड़िया के कजरा में बनाया जाना है. इसका नाम कजरा सोलर पॉवर प्लांट रखा रहा है. बीते दिन सु-प्रसिद्द कंस्ट्रक्शन कंपनी एल एंड टी को इस प्रोजेक्ट को बनाने की अनुमति मिल गई है.
बिहार के कजरा सोलर पॉवर प्लांट के निर्माण में कुल 1500 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. यह निर्माण एल-एंड-टी के द्वारा किया ज्यागा. इसके अलावा अगले 10 वर्षो तक इस सोलर प्लांट का रख रखाव भी इसी कंपनी के द्वारा ही किया जायगा.
इस सोलर पॉवर प्लांट की बिजली उत्पादन की क्षमता 185 मेगावाट होगी. साथ ही यहाँ 253.35 मेगावाट की बैटरी स्टोरेज क्षमता भी होगी. बीते दिन एल-एंड-टी को इसके निर्माण की अनुमति मिल गई है. आने वाले 18 महीने यानि डेढ़ वर्ष में इस पॉवर प्लांट का निर्माण कर लिया जायेगा.