अब साल ख़त्म होने को है लेकिन इस वर्ष बिहार में विकास कार्यों में अच्छी खासी तेजी देखि गई है. इस वर्ष कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है. कुछ निर्माण प्रोजेक्ट को तो चालू भी कर दिया गया है. इस कड़ी में बिहार में विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सूबे के चार जिलों में नए पुलों के निर्माण की योजना बनाई है. खबर के मुताबिक ये सभी पुल जमुई, लखीसराय, बांका और अररिया जिल में बनाये जायेंगे. वर्तमान में इस सभी जिलों में ब्रिज की काफी जरुँत है और कई वर्षो से लोग इस पुल की मांग कर रहे थे. अब उन लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. क्योकि इन सभी जिलों में एक एक पुल के निर्माण की घोषणा कर दी गई है.
आपको बता दें की बिहार के इन सभी जिलों में बनने वाले इन पुलों पर कुल 175 करोड़ रुपये की लागत आएगी. आइये जानते है सभी पुल के बारे में बारी बारी से :
लखीसराय जिला में :
स्थान: स्टेट हाईवे 08 से किउल स्टेशन के बीच
पुल: 14×27.50 मीटर (आरसीसी पुल)
जमुई जिला में:
इस जिले में सोनो से चरका पत्थर जाने वाले रास्ते पर ब्रिज बनाये जायेंगे.
पुल का आकार : 25×24 मीटर
बांका जिला:
स्थान: कच्ची कांवरिया पथ के 34 वें किलोमीटर में
पुल: 12×24 मीटर (आरसीसी पुल बनेंगे)
अतिरिक्त: पहुंच पथ
अररिया जिला:
स्थान: चांदनी चौक से अजमतपुर-मैनपुर पथ पर
पुल: 8×24 मीटर आकार का उच्च स्तरीय आरसीसी पुल
अतिरिक्त: पहुंच पथ