बिहार के पटना दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हाँ दोस्तों बिहार में कुल एक दर्जन लोकल ट्रेन के किराया में कटौती की गई. अब दरभंगा से जयनगर पटना समस्तीपुर के लिए आपको पहले के मुकाबले कम किराया देना होगा. यह नया किराया आगामी 1 जुलाई से लागु कर दी जाएगी.
जिन ट्रेनों के किराया में कटौती की गई है वो निचे दिए गए है.
| गाड़ी संख्या | ट्रेन का नाम |
|---|---|
| 05543/05544 | सहरसा से लहरिया सराय पैसेंजर |
| 05595/05596 | समस्तीपुर मुजफ्फरपुर डेमू |
| 05589/05590 | दरभंगा से समस्तीपुर |
| 05533 | दरभंगा – जयनगर पैसेंजर |
| 05266 | पटना दरभंगा मेमू |
| 05525/05526 | रक्सौल समस्तीपुर पैसेंजर |
| 05593/05594 | समस्तीपुर – जयनगर डेमू |
बता दें की लगभग 3 वर्ष पहले इन सभी ट्रेनों को स्पेशल केटेगरी में चलाया गया था. उस वक्त से पहले इस सभी लोकल ट्रेन का मिनिमम किराया 10 रुपया था. लेकिन 3 वर्ष पहले जब इन सभी ट्रेन को स्पेशल के रूप में चलाया गया था उसके बाद इसका किराया 30 रुपया कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से बिहार के इन सभी ट्रेनों के कराये में कटौती कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है की किराया तीन गुना कम होकर 30 रूपये के वजाए फिर से 10 रूपये ही होंगे.
समस्तीपुर रेल डिवीज़न के आला अधिकारी ने इस बात की घोषणा कर डाली है. 1 जुलाई से नए किराया को लागु कर दिया जायेगा. इसके अलावा कई ट्रेन के नंबर भी उस वक्त बदल दिए गए है. इसीलिए अब सभी ट्रेनों को पुराने नंबर के ही चलाने की घोषणा की गई है. इससे समस्तीपुर , दरभंगा, जयनगर , पटना , मुजफ्फरपुर, रक्सौल , सहरसा, लहरियासराय के लोगो को काफी फायेदा होगा.