बिहार में अब प्रचंड गर्मी ख़त्म होने वाली है. या फिर यूँ कहे की कुछ ऐसे जिलें है जहाँ अब गर्मी ख़त्म हो चुकी है. सूबे के पूर्वी इलाके में तो पिछले 10 दिनों से बारिश हो रही है. पश्चिमी इलाकें गर्मी थी लेकिन अब इन इलाकों में भी भारी बारिश के साथ तेज हवा की भी चेतावनी दे दी गई है. हालाँकि ये बारिश कोई मानसून की बारिश नहीं है. ये प्री मानसून है.
बिहार के लगभग 24 से अधिक जिलों में आज जोरदार बारिश की सम्भावना जताई गई है. राजधानी पटना में भी बीते दिन बारिश होने से अधिकतम तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट आई है. बीते दिन का पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. आज भी यहाँ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास आसपास रहने वाला है. राजधानी में अगले ३से 4 दिनों तक लगातार छिटपुट बारिश के लिए रिपोर्ट में बताई गई है.
इसके अलावा पूर्वी बिहार में तो पिछले 10 दिनों में बारिश होती रही है. किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार में कल भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश हो रही है. इन सभी जिलों में आगे 48 घंटे के लिए मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चलने के आसार बताये गए है. समस्तीपुर , वैशाली, मधुबनी , पश्चिमी चंपारण के भी अब बारिश हो हो चुकी है.
मौसम विभाग IMD के तरफ से बिहार के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. वैसे तो काले बादल का आना और जाना शुरू हो चूका है. लेकिन यह मानसून भी नहीं . यह प्री मानसून की बारिश है. यह अनुमान जताया गया है की अब गर्मी ख़त्म हो चुकी है.