मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्वी जिलों में अगले 48 घंटे तक लगातार बारिश की पूरी सम्भावना बन गई है. राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट होगी. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. उन सभी जिलों में बारिश के साथ साथ जोरदार मेघ गर्जन के साथ साथ बिजली गिरने के भी सम्भावना जताई गई है.
पटना में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. यहाँ न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर सकता है. पटना में उमस वाली गर्मी कायम है. यहाँ हवा में आद्रता में मात्रा 100% हो गई है. जिससे लोगो को बारिश होने के बावजूद भी उमस वाली गर्मी का सामना करना पद रहा है. पटना में आज बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में काले बादल का आना होगा और जोरदार मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी.
पटना स्थित मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, चंपारण, किशनगंज , सुपौल, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सहरसा और समस्तीपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है . इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के 5 प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान और बारिश की संभावना निचे दिए गए है.
| शहर का नाम | अधिकतम तापमान (°C) | बारिश की संभावना (%) |
|---|---|---|
| पटना | 28 | 90 |
| गया | 29 | 85 |
| भागलपुर | 27 | 95 |
| मुजफ्फरपुर | 28 | 88 |
| दरभंगा | 28 | 92 |