भागलपुर जिले में बस सेवा और यातायात को और दुरुस्त करने के लिए परिवहन सुविधा में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बिहार के भागलपुर जिले के बस के बेड़े में 120 नई बसों का आगमन होने वाला है. यह 120 नई बस पुरे जिलें में चलेगी इसके अलावा पड़ोसी जिलों जैसे साहिबगंज , कटिहार , बेगूसराय, पूर्णिया और सहरसा में भी आवागमन आसान हो जायेगा.
इस 120 नई बसों के बेड़े के पहले चरण में 35 डीजल बसें शामिल होंगी उसके बाद 50 इलेक्ट्रिक और 35 सीएनजी बसों शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार यह 120 नई बस की परिचालन सेवा सितंबर तक शुरू हो सकती है. जितने भी इलेक्ट्रिक बस है सभी के लिए बस स्टैंड पर चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की जाएगी.
पहले फेज में भागलपुर को 35 डीजल बसें प्राप्त होंगी. ये 35 बसें भागलपुर जिला में या फिर आस पड़ोस के जिलों में चलेगी. पहले चरण के बाद 50 इलेक्ट्रिक और 35 सीएनजी बसों की खेप भी जिले में आने वाली है. इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण के लिए अनुकूल होंगी . सीएनजी बसें भी स्वच्छ ऊर्जा स्रोत का उपयोग करेंगी.
भागलपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के लिए जमुई और मुंगेर में चार्जिंग स्टेशन बनाना होगा. क्योकि जब बस एक जिला से दुसरे जिला जाएगी तब दुसरे जिला में भी चार्जिंग की जरुरत पड़ेगी. भागलपुर समेत तीन जिलों में चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद, ये बसें गया, औरंगाबाद और पटना तक चल सकेंगी. भागलपुर में 2400 केवी का चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए बिजली कंपनी ने 1 करोड़ रुपये का एस्टीमेट दिया है.