अब वो जमाना गया जब बिहार में ट्रेन कछुए के रफ़्तार से चलती थी. बिहार के कई रूट पर पटरी की मरम्मत की जा रही है. इसके अलावा कई रूट के पुराने पटरी को बदलकर नया पटरी लगाया जा रहा है. इसीलिए बिहार में रेल यात्री जल्द ही तेज गति वाली ट्रेनों का आनंद लेने का मौका मिलने वाला है. जिन ट्रैक को बदला गया है अब इस रूट पर सामान्य ट्रेन भी तेज गति के रफ़्तार से चलेगी.
रेलवे के तरफ से जानकारी मिल रही है की राजधानी पटना से झाझा वाले रूट पर पिछले 2 वर्षो से पटरी बदलने का काम चल रहा था. अब यह काम पूरा कर लिया गया है. अब इस रूट पर 130 की रफ़्तार से ट्रेन चलेगी. इसके अलवा एक और रूट पर पिछले 2 साल से पुराने ट्रैक को हटा कर नया ट्रैक लगाया जा रहा था. वो ट्रैक है सीतारामपुर से हावड़ा के बीच की.
यहाँ सीतारामपुर से हावड़ा पटरियों को बदलने का काम पूरा कर लिया है और अब झाझा से सीतारामपुर के बीच भी रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य समाप्त हो चुका है. अब इस ट्रैक पर ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी.
वर्तमान में इस रूट पर सभी ट्रेनों की स्पीड 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की बीच ही रहती है. नए ट्रैक के लगने के बाद अब ट्रेनें चेतक की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. बिहार से हावड़ा, कोलकाता, वर्धमान, आसनसोल जैसे प्रमुख स्टेशनों तक पहुंचने में कम समय लगेगा.