वर्तमान में बिहार के छपरा से राजधानी पटना के लिए आने जाने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना होता है. क्योकि एनएच-19 पर बिशुनपुरा में ROB (रोड ओवर ब्रिज) क्षतिग्रस्त है. इसीलिए लोगो को घूम कर पटना आना जाना होता है. लेकिन अब छपरा और पटना के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है.
जानकारी के अनुसार एनएच-19 पर बिशुनपुरा में क्षतिग्रस्त रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य काफी तेज कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार इसी अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक इस ब्रिज को चालू कर दिया जायेगा. आपको बता दें की यह पुल पिछले वर्ष नवंबर 2023 में क्षतिग्रस्त हो गया था. तब से लोग पटना और छपरा के रूट पर आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
बिशुनपुरा में स्थित इस पुल के खुलने के बाद छपरा से पटना जाने के लिए लोगों को दूसरे मार्ग का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. इस पुल के चालू होने से छपरा और पटना के बीच की दूरी कम होगी और यात्रा में लगने वाला समय भी घटेगा.