बिहार , उत्तर प्रदेश में गर्मी छुट्टी के बाद अब लग्न का समय शुरू हो गया है. इस तरह से फिर से सभी नियमित ट्रेन में भीड़ शुरू हो गई है. लगातार बढती भीड़ के कारण भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है. फिर से कई तरह के ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया.

नई विशेष ट्रेन के लिस्ट में सबसे पहले छपरा से वड़ोदरा के बीच आने जाने वाले ट्रेन का नाम आ रहा है. ट्रेन में प्रतीक्षा सूचि ले लम्बे हो जाने से यह सुविधा दी गई है. अब उन सभी लोगो को ट्रेन में सीट मिल पायेगी जो खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर थे.

इस छपरा से वड़ोदरा स्पेशल ट्रेन में कुल 19 कोच है. जिसमें स्लीपर के 14 कोच लगे है. सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 कोच और एस.एल.आर.डी. के 02 कोच शामिल हैं. यह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वड़ोदरा से 02 और 09 जुलाई, 2024 (दिन मंगलवार) को कुल 2 फेरों के लिए संचालित की जाएगी.

Train Number: 09042
छपरा-वड़ोदरा स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान तिथि: 02 और 09 जुलाई, 2024 (मंगलवार)

स्टेशनप्रस्थान समय
छपरा12:00 बजे
बलिया13:12 बजे
गाजीपुर सिटी14:32 बजे
बनारस16:52 बजे
प्रयागराज जं.19:20 बजे
गोविन्दपुरी23:35 बजे
इटावा02:42 बजे (अगले दिन)
टुण्डला03:37 बजे
आगरा फोर्ट04:20 बजे
बयाना06:22 बजे
गंगापुर सिटी07:55 बजे
सवाई माधोपुर09:07 बजे
कोटा10:40 बजे
नागदा14:02 बजे
रतलाम14:55 बजे
गोधरा17:37 बजे
वड़ोदरा19:00 बजे

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...