बिहार में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे का काम अब जो पकड़ रहा है. खबर है की जमुई जिला बांका और शेखपुरा जिलों के लिए एक शानदार हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. यह हाईवे 4 लेन का होगा. जमुई , शेखपुरा और बांका के लिए हाईवे एक तौहफा से कम नहीं है. इस हाईवे पर कुल 11 बड़े जंक्शन बनाये जायेंगे.
बिहार की यह सड़क परियोजना नेशनल हाईवे 333A को लेकर आई है. वर्तमान में यह सड़क मात्र 2 लेन का है. अब इस नेशनल हाईवे 333A के लगभग 190 किमी के हिस्से को 4 लेन का बनाया जायेगा. इस हाईवे के बन जाने से चेवाड़ा, सिकंदरा, जमुई, मलयपुर, गिद्धौर, झाझा, भैरवगंज, राजवाड़ा, कटोरिया, ककवारा और बांका को डायरेक्ट लाभ होगा.
यह राजमार्ग जमुई जिले के सिमुलतला, खैरा, पंजवारा, सिकंदरा, सोनो, बरबीघा, और बांका को आपस में जोड़ने का काम करेगा. अधिकारीयों ने इस हाईवे को 4 लेन बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाना शुरू कर दिया है. वर्तमान में यह सड़क टू लेन है.
खबर मिल रही है की इस नेशनल हाईवे 333A को 25 से 40 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क में बदला जाएगा. इतना ही नहीं यह 4 लेन सड़क भागलपुर वाली NH131 E को भी कनेक्ट करेगा. इससे भागलपुर, जमुई, शेखपुरा और बांका की कनेक्टिविटी पहले से अच्छी हो जाएगी.