दिल्ली से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अगर आप दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली आने जाने की सोच रहे है और आपको सीट नहीं मिल रही है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योकि दिल्ली से बिहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है इस स्पेशल ट्रेन में अभी 300 से अधिक सीटें खाली हैं. जैसा की आपको जानकरी होगी की जब त्योहारों और पर्वों का सीजन आता है और इस दौरान जब सभी नियमित ट्रेनें पूरी तरह से बुक हो जाती हैं तो अक्सर रेलवे स्पेशल ट्रेन चला कर सभी यात्रियों के लिए एक शानदार विकल्प प्रदान करती है. यही अब दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए हो रहा है.

तो आइये जानते है वो कौन सी स्पेशल ट्रेन है जिसमे अभी भी सीट खाली है. आपको बता दें की यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के पूर्णिया के बीच चलाई गई है. अगर हम इसके समय सारणी की बात करे तो : ट्रेन संख्या: 04010 यह ट्रेन आनंद विहार से पूर्णिया के बीच चलती है.
प्रस्थान का समय : 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर को रात 11:45 बजे
यह पूर्णिया जाएगी
ट्रेन संख्या: 04009
यह ट्रेन जोगबनी से आनंद विहार जाती है
यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 7 और 14 नवंबर को सुबह 9:00 बजे खुलती है.
गंतव्य: आनंद विहार

रूट कुछ इस प्रकार है:
आनंद विहार
गाजियाबाद
मुरादाबाद
चंदौसी जंक्शन
बरेली कैंट
सीतापुर
गोंडा जंक्शन
बस्ती
गोरखपुर
सिवान
छपरा
सोनपुर जंक्शन
हाजीपुर जंक्शन
शाहपुर जंक्शन
पटौदी
बरौनी जंक्शन
बेगूसराय
खगड़िया जंक्शन
नवगछिया जंक्शन
कटिहार जंक्शन
पूर्णिया जंक्शन
अररिया कोर्ट
फारबिसगंज
जोगबनी