बिहार के सरकारी स्कूल अब निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जी हाँ बिहार राज्य ने सभी सरकारी विद्यालयों के विकास और मेंटेनेंस के लिए बड़ा कदम उठाया है. इससे अब सभी सरकारी स्कूल चकाचक होंगे. सभी सरकरी स्कूल अब प्राइवेट स्कूल के तरह ही साफ़ सुथरी दिखेंगे. इसके लिए अब प्रत्येक स्कूल को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह रकम सरकारी स्कूल के रखरखाव और मरम्मत कार्यों के लिए निर्धारित की गई है. अक्सर देखा जाता है की सरकारी स्कूल के छात्रों को आधारभूत सुविधाओ की कमी होती है. फिर भी कई छात्र सरकारी स्कूल से पढ़ कर जीवन में अच्छा कर रहे है. लेकिन अब सभी सरकारी स्कूल को दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. शिक्षा व्यवस्था का स्तर बढ़ने से अच्छे रिजल्ट आयेंगे.

बीते दिन एक मीटिंग के बाद यह घोषणा की गिया है कि सभी सरकारी स्कूल में मरम्मत की जरुरत है. इसलिए 50 हजार रुपये की राशि स्कूलों के विभिन्न मरम्मत और रखरखाव कार्यों पर खर्च की जाएगी. आपको बता दें इसमें बल्ब, पंखा, ट्यूबलाइट समेत कई आधारभूत रखरखाव शामिल है. यह कदम सरकार की ओर से शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने और सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इन बिंदुओं को रख रखाव में शामिल किया गया है वे निचे दिए गए है.

बेंच
ओभरहेड टैंक
शौचालय
ट्यूबलाइट
किचेन सामग्री
सबमर्सिबल पाइप
खिड़की
डेस्क
गैस चूल्हा
आलमारी
पंखा
बल्ब
कंप्यूटर (जिसका एएमसी नहीं हो)
किबाड़
छत एवं फर्श सहित सभी प्रकार की मरम्मत के कार्य
टेबल
नल
प्रयोगशाला सामग्री