Success Story: देश भर में नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीते दिन सभी कैंडिडेट के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई. बिहार के सीवान जिले के राज पुष्कर ने पुरे देश में सिवान का मान बढ़ा दिया है. मालूम हो की राज पुष्कर सिंह ने नीट यूजी परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है. राज पुष्कर ने नीट की परीक्षा में 695 अंक प्राप्त कर 3458वीं रैंक हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार राज पुष्कर को नीट की परीक्षा में कुल 96.06 परसेंटाइल के साथ सफलता का परचम लहराया. राज पुष्कर के पिता का नाम राज किशोर सिंह है . वे कही विदेश में काम करते हैं . माँ गृहणी है. उनकी माँ घर संभालती है. माँ ने अपने बेटे की शिक्षा के लिए हमेशा समर्पण दिखाया है. आज राज पुष्कर ने अपने माता पिता का नाम रौशन कर दिया है.
राज पुष्कर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव में हुई. उन्होंने इंटर और मैट्रिक की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से की है. उन्होंने 10th और 12th के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी जिसमे उन्होंने अच्छे अंकों से प्राप्त की है.
राज पुष्कर ने नीट यूजी परीक्षा में बेहतरीन के लिए कई कोचिंग इंस्टीट्यूट का सहारा लिया था. उन्होंने फिजिक्स में 99.890, केमिस्ट्री में 99.543 और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में 98.464 परसेंटाइल प्राप्त किए. उन्होंने कहा की उनको अब डॉक्टर की पढाई करनी है. वो MBBS करने के बाद MD की पढाई करना चाहते है. उनकी कहानी बिहार के हर उस छात्र के लिए प्रेरणा स्रोत है जो बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करता है.