बिहार को अब एक नहीं पुरे दो नए शानदार एयरपोर्ट की सौगात मिली है. पिछले कई दिनों से बिहटा एयरपोर्ट को लेकर लगातार नई नई खबर आ रही थी. लेकिन अब दरभंगा एयरपोर्ट पर एक नए शानदार टर्मिनल को लेकर भी खबर आ गई है. ऐसा माना जा रहा है की बिहार में अब हवाई यात्रा आसान होने वाला है. जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन एयरपोर्ट्स के निर्माण के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग कर रही है.

बीते दिन बिहार का तीसरा हवाई अड्डा दरभंगा एयरपोर्ट में एक नए टर्मिनल को लेकर अपडेट आया है. बता दें की दरभंगा एयरपोर्ट वर्तमान वाला टर्मिनल पुराने ज़माने जैसा लगता है. लेकिन अब इसके टर्मिनल को रेनोवेशन के लिए टेंडर जारी किया गया है. AI द्वारा इसका डिजाईन तैयार किया गया है, दरभंगा एयरपोर्ट का नया डिजाईन में इंटीरियर मथिली पेंटिंग की कला कृति दिखेगी. वहीँ इसका बाहरी डिजाईन दरभंगा फोर्ट के तरह बनाया जायेगा.

दूसरा एयरपोर्ट पटना के बिहटा में स्थित है. जहाँ नए टर्मिनल का निर्माण हो रहा है. वहीं, दरभंगा में पहले से ही एयरपोर्ट संचालित हो रहा है लेकिन अब यहाँ एक नए और आधुनिक टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा. दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 52.48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चूका है. दरभंगा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के लिए लगभग 631.71 करोड़ रुपये की लागत आने की सम्भावना है. जानकारी के अनुसार नया टर्मिनल करीब 51800 स्क्वायर मीटर में फैला होगा . और इसमें यात्रियों की सुविधाओं के लिए 40 चेकइन काउंटर होंगे.