बिहार: पटना मेट्रो पर बड़ी अपडेट, 15 अगस्त से होगी शुरूआत

जैसा की पुरे बिहारवासी को पता है की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण पिछले कुछ वर्षो से चल रहा है. पटना मेट्रो निर्माण को लेकर अब बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बीते दिनों पटना मेट्रो के परिचालन को लेकर एक बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए गए है. सबसे महत्वपूर्ण फैलसा मेट्रो परिचालन को लेकर लिया गया है. अब पटना मेट्रो का डेड लाइन सेट कर दिया गया है. पटना मेट्रो परियोजना का काम तेजी से पूरा हो रहा है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार आगामी वर्ष के 15 अगस्त से चालू करने की योजना बनाई गई है. आपको बता दें की बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने से यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

जानकारी हो की बिहार के पटना मेट्रो परियोजना के लिए 32,506 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह परियोजना दो मुख्य कॉरिडोर में विभाजित है:
कॉरिडोर 1 (रेड लाइन): दानापुर छावनी से खेमनीचक तक
कॉरिडोर 2 (ब्लू लाइन): पटना जंक्शन से आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) तक
पटना मेट्रो का कॉरिडोर 2 जिसे ब्लू लाइन के नाम से जाना जाता है इस कॉरिडोर पर काम बहुत तेजी से चल रहा है. इस रूट पर पटना जंक्शन, गांधी मैदान, आकाशवाणी, राजेंद्र नगर, और मीठापुर जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ा जाएगा.

कॉरिडोर 2 पर प्रमुख स्टेशन होंगे:
पटना जंक्शन
आकाशवाणी
गांधी मैदान
पी एम सी एच
पटना विज्ञान महाविद्यालय
मोइनुल हक स्टेडियम
राजेन्द्र नगर
मलाही पकड़ी
खेमनीचक
भूतनाथ
जीरो मील
नया आईएसबीटी