जैसा की आप जानते है की भारत देश में पिछले कई वर्षो से स्मार्ट सिटी का कॉन्सेप्ट चल रहा है. हालांकि यह कांसेप्ट एक विदेशी कांसेप्ट है. लेकिन भारत देश के केंद्र सरकार ने भारत देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने के लक्ष्य को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन अभी इसका कार्य पूरा नहीं हुआ है. इसी बिच भारत देश के बिहार राज्य के बिहार सरकार ने भी बिहार में एक नई योजना तैयार की है.
जिस योजना में बिहार राज्य के 100 शहरों को भी स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस स्मार्ट सिटी शहरों में लोगों को स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी जिससे बिहार का विकास भी बहुत तेजी से हो पाएगा. वही बिहार राज्य में इस स्मार्ट सिटी मिशन योजना को बिहार सरकार द्वारा साल 2015 में ही शुरू कर दिया गया था. लेकिन इनका काम भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
बिहार में इस 100 शहरों को स्मार्ट सिटी शहर में करने का मकसद यह है की बिहार के इन 100 शहरों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. इसके आलावा इन 100 शहरों को प्रतिकृति मॉडल भी बनाना है. बिहार के इन 100 शहरों में स्मार्ट सिटी शहर बन जाने से यहाँ के लोगों को स्मार्ट सड़क, 24 घंटे बिजली और पानी की सुविधा तथा उचित चिकित्सीय सुविधा भी राज्य सरकार द्वारा मिलेगी.
बिहार राज्य के इन 100 शहरों में स्मार्ट सिटी शहर की तर्ज पर विकसित मास्टर प्लान के तहत किया जायेगा. जिसकी जानकरी खुद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है. इस योजना के पहले चरण में सभी जिला के मुख्यालय में टाउन हॉल की तर्ज़ पर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर बना रही है. सम्राट अशोक ने आगे कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब राज्य के सभी 263 नगर निकायों में जमीन की उपलब्धता के आधार पर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है.