मार्च का अंतिम सप्ताह चल रहा है. बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के लगभग 24 जिलों में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. कही-कही पर हल्दी या फिर मध्यम बारिश होगी लेकिन कुछ इलाके में भारी बारिश के आसार है.
पटना स्थित मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में बारिश को लेकर मार्च के अंतिम दिन और अप्रैल के पहले सप्ताह में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें की राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 37.8°C रिकॉर्ड किया गया है. जो की वैशाली जिले का है. साथ ही सबसे कम तापमान 18°C मोतिहारी का रिकॉर्ड किया गया है.
न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड करने में बिहार का फारबिसगंज जिला भी शामिल है. कुछ इलाके में बिजली गिरने का भी सम्भावना जताई जा रही हिया. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज में सिर्फ हल्की बारिश की संभावना है।
निचे दिए निम्नलिखित में बारिश की सम्भावना है.
औरंगाबाद जिला
कटिहार जिला
कैमूर जिला
गया जिला
जहानाबाद जिला
दरभंगा जिला
नालंदा जिला
पटना जिला
पूर्णिया जिला
बक्सर जिला
भागलपुर जिला
मधेपुरा जिला
मुंगेर जिला
मुजफ्फरपुर जिला
लखीसराय जिला
वैशाली जिला
शेखपुरा जिला
समस्तीपुर जिला
सारन जिला
सुपौल जिला