बिहार के कई जिलों में फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. इसका कारण यह है की उधर बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है. इसीलिए मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान तगड़ी आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें की बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने एक बड़ा रूप ले लिया है. तूफान दाना का असर पुरे बिहार और सभी पडोसी राज्यों पर देखने को मिलेगा. यही कारण है की बिहार में मौसम में अचानक बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. इस तूफान के प्रभाव से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार दाना तूफान के कारण बिहार के कई जिलों में हवा की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

बिहार के दक्षिणी जिलों और कुछ पूर्वी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बंगाल की खाड़ी में बना यह चक्रवाती सर्कुलेशन वर्तमान में पूरे राज्य के मौसम को प्रभावित कर सकता है. वर्तमान में मौसम की बात करे तो अभी आसमान साफ है और बादल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. लेकिन तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगले कुछ घंटों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है.

बिहार की राजधानी पटना में तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. अभी अक्टूबर का महिना चल रहा है लेकिन वातावरण में अभी भी काफी उमस बनी हुई है. यह इसलिए है की बिहार के अधिकांश जिलों में नमी का स्तर 91% तक पहुंच सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है, खासकर उत्तर और पूर्वी जिलों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है.