रेलवे के तरफ से जानकारी मिल रही है की पाटलिपुत्र-गया- पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन के परिचालन अवधी में और आगे की विस्तार किया जा रहा है. बिहार के गया से पटना और पाटलिपुत्र जाने के लिए एक मात्र पैसेंजर ट्रेन है. जो सिमित अवधी के लिए चलाई गई थी. लेकिन अब उसके परिचालन में और विस्तार कर दिया गया है.
बिहार के गया से पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन के संचालन में वृद्धि का फैसला किया है. पाटलिपुत्र-गया- पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पहेल 30 जून तक ही होना था. लेकिन अब 30 जून से इस ट्रेन के परिचालन को आगे 3 महीने बढ़ा कर 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे के तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 05553/05334 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक प्रतिदिन संचालित की जाएगी. जो पहले 30 जून तक ही होने थी.
रेलवे के इस निर्णय से गया से पटना और पटना से गया लौटने वाले यात्रियों को लाभ होगा . पाटलिपुत्र और गया के बीच चलने वाली इस ट्रेन के संचालन से इन दोनों महत्वपूर्ण शहरों के बीच कनेक्टिविटी में भी वृद्धि होगी. इस पैसेंजर ट्रेन के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.