मौसम रिपोर्ट के अनुसार बिहार में मानसून की तारीख 19 जून से 20 जून तय की गई थी. अब ऐसा लग रहा है की इस डेट को बिहार में मानसून का आगमन नहीं हो पायेगा. लेकिन एक खुशखबरी भी आ रही है. वो यह है की बिहार में अगले 48 घंटे में मानसून का प्रवेश हो जायेगा. कई जिलों में आंशिक बारिश शुरू हो चुकी है.
बीते रात सूबे के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, किशनगंज और सुपौल में बीते रात जोरदार बारिश हुई है. बारिश के कारण इन जिलों का तापमान निचे आ गया है. यहाँ का औसतन तापमान 35 डिग्री के आसपास आ गया है. वहीँ पश्चिमी जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है. उधर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है.
मानसून पर मिली खबर के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिन के अन्दर बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. अररिया, सुपौल , पूर्णिया और किशनगंज में मानसून के बादल आने शुरू हो चुके है. वर्तमान में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है. रात को बिजली चमक रही है. इन सभी जिलों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से निचे ही रहने वाला है.
पश्चिमी बिहार में अभी 2 से 4 दिन गर्मी और झेलनी पड़ेगी. औरंगाबाद, अरवल, बक्सर , आरा, सिवान , गया, जहानाबाद समेत राजधानी पटना में अभी गर्मी से कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. नवादा , जमुई शेखपुरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री को भी पार कर सकता है.
बिहार के पश्चिमी और दक्षिणी इलाके के 17 जिलों में भीषण गर्मी से हीट स्ट्रोक के अलर्ट जारी कर दिए गए है. हालाँकि आसमान में बादल छाए हुए है. तब भी उमस से 40 डिग्री का तापमान 50 डिग्री के ताप को महसूस करवा रहा है.