अब बिहार के आईटी इंजीनियर और प्रोफेशनल्स को जॉब की तलाश में नहीं जाना होगा नॉएडा, गुरुग्राम , हैदराबाद और बेंगलोर. यह बात हम इसलिए कह रहे है की बिहार में अब एक और IT बहुराष्ट्रीय कंपनी का आगमन हो चूका है. यह कंपनी डाटा सेण्टर स्थापित करती है. साथ ही इस कंपनी के मुंबई समेत भारत के कई बड़े शहरों में ऑफिस है. यक़ीनन IT इंजिनियर के लिए यह एक ख़ुशी की खबर है.
आपको जानकारी हो की इससे पहले बिहार में दो कंपनी पहले से ही काम कर रही है उनमे टाइगर एनालिटिक्स और एचसीएल शामिल है. अब एक और प्रमुख आईटी कंपनी ने बिहार में अपना कदम रख दिया है. इस कंपनी का नाम है कंट्रोल एस. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) के माध्यम से इस कंपनी के लिए एक एकड़ का जमीन भी उपलब्ध करवा दिया गया है.
कंट्रोल एस कंपनी के लिए पटना के पाटलिपुत्र में जमीन उपलब्ध करवाई गई है. अब कंट्रोल एस नामक कंपनी अपना ब्रांच पाटलिपुत्र में भी खुलने जा रहा है. कंट्रोल एस एक प्रतिष्ठित कंपनी है .
इस शानदार IT कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है और वहां इसके तीन और दफ्तर हैं. यह कंपनी डाटा सेंटर और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाती है.
हैदराबाद में इस कंपनी ने इकलौता रेटेड-4 डाटा सेंटर स्थापित किया है. कंट्रोल एस के बिहार में आने से राज्य के आईटी प्रोफेशनल्स को घर के पास ही नौकरियों का अवसर मिलेगा.
यह कदम राज्य के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। बिहार सरकार और BIADA की इस पहल से आईटी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.